रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 | Happy Ram Navami Wishes, Quotes, Images, SMS Text in Hindi

अगर आप इस लेख को 17 अप्रैल 2024 को पढ़ रहे है तो आपको रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं आज आपको Happy Ram Navami Wishes, Quotes, SMS, Images, Status, Shayari आदि आपके लिए जारी करेंगे।

रामनवमी का बड़ा ही पावन त्यौहार होता है यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में नवमी मनाया जाता है इसी दिन मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था हिन्दु धर्म शास्त्रों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को मिटाने के लिए धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर श्री राम के रूप में अवतार लिया था।

भगवान श्री राम चन्द्र जी का जन्म चैत्र माह शुक्ल की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में रानी कौशल्या की कोख से, राजा दशरथ के घर में हुआ था राम नवमी का पर्व भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान राम के जन्म दिन के उपलक्ष में मनाया जाता है।

रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की पूजा घर-घर की जाती है और जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है वे एक दुसरे राम भक्त को राम नमवी के दिन रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते है, जिसमे Happy Ram Navami Wishes, Quotes, SMS, Images, Status, Shayari आदि शेयर करते है।

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Ram Navami Wishes in Hindi 

(1)

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सोमय है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो..

(2)

मन में जिनके श्री राम है,
उसके ही बैकुंठ-धाम है,
उनपे जिसने जीवन वार दिया,
उसका सदा होता कल्याण है..

(3)

क्रोध को जिसने जीता हैं,
जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता,
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला,
वो पुरुषोतम राम है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को,
कोटि-कोटि प्रणाम है,
।। राम नवमी की हार्दिक बधाई ।।

(4)

राम आपके जीवन में रोशनी लाये,
राम आपके जीवन को खुबसूरत बनाये,
त्याग करके अज्ञान के अंधकार का,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये..

(5)

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इस दिन को सार्थक बनाएँ,
अपने अंदर के रावण को मिटायें..

(6)

अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम हैं,
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है..

(7)

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई..

(8)

आपके और आपके परिवार पर सदा रामजी की कृपा बनी रही.
राम जी आपकी सभी मनोकामनाए पूरी करेंगे..

(9)

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है, राम नवमी की बधाई..

Happy Ram Navami Wishes in Hindi

(10)

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
हमारा प्रणाम है..

(11)

राम नाम का महत्त्व ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है..

(12)

बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर से श्री राम को आना होगा,
।। Happy Ram Navami ।।

(13)

आज राम नवमी का दिवस है,
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सोमय है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो..

(14)

राम नवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद,
हमेशा बना रहे,
हमारी तरफ से आपको शुभकामना..

(15)

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
।। Happy Ram Navami ।।

(16)

गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम…
।। Jai Shri Ram ।।

(17)

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
।। राम नवमी की बधाई ।।

(18)

रामजी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
।। Happy Ram Navami ।।

(19)

राम न जाने हिन्दू क्या,
राम न जाने मुस्लिम,
राम तो सुनते उन भक्तों कीज़,
जिनके कर्मों में धर्म हैं,
जिनकी वाणी में सत्य हैं,
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे,
जिसके जीवन में पाप ना बसे,
जो सदमार्ग पर चलता है,
राम तो बस उसी में मिलता हैं,
।। राम नवमी की हार्दिक बधाई ।।

Ram Navami Wishes in Hindi

(20)

श्री रामचन्द्र कृपालु भज,
मन हरण भवभय दारुणाम,
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम,
।। राम नवमी की हार्दिक बधाई ।।

(21)

Bajre ki roti, aam ka achar,
Suraj ki kirne, khushiyo ki bahar,
Chanda ki chandni, apno ka pyar,
Mubarak ho aapko Ram Navami ka tyohar..


22)

राम नाम का फल हैं मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग,
कोई पुकार के देख ले,
।। हैप्पी राम नवमी ।।

(23)

मन राम का मंदिर हैं,
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा, 
बस राम को थामे रखना, 
।। हैप्पी राम नवमी ।।

Ram Navami SMS in Hindi

(24)

राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए,
।। हैप्पी राम नवमी ।।

(25)

“राम की कृपा नवजी
वन है राम का नित् वन्दन है,
राम के आशीष से मंगलमय तन-मन है,
‪।। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाये ।।

(26)

राम नाम का महत्व न जाने,
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता हैं,
।। राम नवमी की हार्दिक बधाई ।।

(27)

राम नाम का महत्व न जाने,
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता हैं,
।। राम नवमी की हार्दिक बधाई ।।

(28)

राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे,
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे,
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ..

(29)

नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं,
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं,
इंसानियत के फ़र्ज़ से जो चूकते नहीं,
राम जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं,
।। शुभ राम नवमी ।।

(30)

श्री राम के चरण कमल पर,
सिर झुकाए और जीवन में,
हर खुशी पाएं,
।। रामनवमी की बधाई हो ।।

Ram Navami Par Shayari

(31)

राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान ।
।। राम नवमी की शुभकामनाएं ।।

(32)

राम की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों में इतना ज़ोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूँढ लेना,
मेरे राम जैसा कोई और नहीं,
हृदय से राम सुमिरन किया तो,
आवाज़ हनुमान तक जाएगी,
हनुमानजी ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी..

(33)

शतरंज की चालों का खौफ उन्हें होता है ,
जो सियासत करते हैं,
हम तो अखण्ड ब्रहमाण्ड के राजा,
श्री राम के भक्त हैं,
न हार की फिक्र करते हैं,
और न जीत का जिक्र करते हैं..

(34)

सीता माता का धैर्य,
लक्ष्मण का तेज,
भरत का त्याग
हम सबको सीख देता रहे,
।। रामनवमी की शुभ कामनाएँ ।।

(35)

मक्‍के दी रोटी, आम दा आचार,
सूरज दी कर्न, खुशियो दी बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनो का प्यार,
मुबारक हो सबको राम नवमी का त्योहार..

(36)

बलवान तुम सबसे महान तुम,
भक्तों को देते वरदान तुम,
गुणवान तुम हनुमान तुम,
मंज़िल को करते आसान तुम,
।। जय श्री राम ।।

Happy Ram Navami SMS Text in Hindi

(37)

समंदर मे भी पत्थर डूबते नही,
सच के रंग धोने से कभी छूट-ते नही,
दूसरों की मदद करने से जो चूकते नही,
रामजी ऐसे बन्दो को,
आशीर्वाद देना भूलते नही..

(38)

राम नवमी का दिन है आज,
बड़ा पावन दिन है आज,
आओ करे मिलके एक वचन आज,
करेंगे सबकी मदद हमेशा
तो हो जाए पूरा जीवन आबाद..

(39)

राम प्रभु के प्रताप का वर्णन उमा से अविनाशी शिव जी ने किया,
हे उमा ! प्रभु का प्रताप की है जो काल को भी खा जाता है,
हनुमान की बड़ाई प्रभु से ही है,
राम कथा शिव को नर्वदा जी के सामान प्यारी है,
और समस्त सिद्धियों तथा सुखसम्पत्ति की भंडार है..

(40)

हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ  लेकर निकलते है..
।। जय श्रीराम ।।

Ram Navami Quotes in Hindi

(41)

ना पैसा   लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम  बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
।। जय श्रीराम ।।

(42)

देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है..
।। जय श्री राम ।।

(43)

माला से मोती  तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं  जय  श्रीराम का नाम,
जय  श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो 
।। जय श्री राम ।।

(44)

संगेमरमर  मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत;लिख दूँ,
ताजमहल भी झूख जाएगा ;चूमने के लिए,
में जो एक पथ्थर  पे राम नाम लिख दूँ,
।। जय श्री राम ।।

(45)

गरज उठे गगन सारा,
समुद् छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
।। जब गूंजे जय श्री राम का नारा ।।

(46)

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहां से लाओगे रामभक्तों वाले तेवर,
।। जय श्री राम ।।

(47)

प्रेम गीत गए राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में,
।। Jai Shree Ram ।।

(48)

राम जिनका नाम है, 
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन  को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को,
श्रीरामनवमी की शुभकामनायें.
।। जय श्री राम ।।

(49)

आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति  के तंत्र की, 
गूँजे  फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की, 
।। जय श्रीराम ।।

Happy Ram Navami WhatsApp Status in Hindi

(50)

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला  करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी..
।। जय श्री राम ।।

(51)

हे मेरे प्रभु श्रीराम, 
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए, 
ना ऊँची हस्ती चाहिए, 
मुझे तो हे प्रभु आपके, 
दिवानेपन की मस्ती चाहिए..

(52)

वीरों की दहाड़  होगी
हिन्दुओं  की ललकार  होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर 
हिन्दुओं की भरमार होगी..
।। जय श्री राम ।।

(53)

मुझे नही पता मेरी life की story क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा कि,  
मैने हार मान ली.
।। जय श्री राम ।।

(54)

गली-गली में ऐलान  होना चाहिए,
मंदिर में राम होना चाहिए,
।। जय श्री राम ।।

(55)

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में,
।। जय श्री राम ।।

(56)

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा,
गोविंदा गरुडध्वजा गुननिधे दामोदरा माधवा ,
हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते,
श्रीपते वैकुंठाधीपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम,
।। श्री राम जयराम जयजय राम ।।

FAQ

Q : 2022 में रामनवमी कब था?

Ans : 2022 में रामनवमी 10 अप्रैल को था।

Q : रामनवमी पर्व कैसे मनाया जाता है?

Ans : रामनवमी का पर्व भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Q : भगवान श्री राम का जन्म किस युग में हुआ था?

Ans : भगवान श्री राम का जन्म त्रेता युग में हुआ था।

Q : रामनवमी का पर्व कब मनाया जाता है?

Ans : रामनवमी का पर्व चैत्र मास की नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में मनाया जाता है, रामनवमी हर साल हिंदी कैलेंडर के चैत्र मास की नवमी तिथि को मनाई जाती है और इसी दिन चैत्र मास के अंतिम दिन मानी जाती है।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment