UPSSSC Full Form in Hindi | UPSSSC क्या है इसका फुल फॉर्म जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
UPSSSC Full Form in Hindi

UPSSSC Full Form in Hindi : आज आप जानेंगे कि UPSSSC का पूरा नाम क्या है? वर्तमान समय मे UPSSSC नाम बहुत चर्चा में है अगर आप सरकारी नौकरी के तैयारी करते है तो आपने कभी न कभी यूपीएसएसएससी का नाम जरूर सुना होगा

लेकिन बहुत से लोगो को यूपीएसएसएससी क्या है तथा UPSSSC Full Form क्या होता है? इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है। इसलिए आज इस लेख में यूपीएसएसएससी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे। यूपीएसएसएससी को हिंदी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी कहाँ जाता है

यह एक उत्तरप्रदेश में स्थित एक संस्था है जो लोगो को civil service की तैयारी कराती है तथा अलग अलग पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन करती है यूपीएसएसएससी के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़ें।

UPSSSC क्या है?

आज के समय में बेरोजगारी काफी बढ़ रही है सभी नवजवान लोग नौकरी की खोज में लगे है नौकरी खोजने वाले युवको की संख्या काफी ज्यादा है अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है तो इस बात पर आपको ध्यान देना होगा

6 मार्च 2020 में आयोजित एक बैठक में UPSSSC परीक्षाओं के लिए PET Exam की शुरुआत करने की घोषणा कर दी गयी है जिसमें ग्रुप बी और सी के सभी पदों के लिए प्रारंभिक एग्जाम को एक कर दिया गया है आज के इस लेख में हम इसी UPSSSC के बारे में जानकारी जानेंगे

What is UPSSSC Full Form in Hindi

UPSSSC का फुल फॉर्म “Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission” होता है जिसका हिंदी मतलब “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” होता है यह एक सिविल जॉब की तैयारी जैसे, Group C और Group D जैसे जॉब की तैयारी करवानी वाली संस्था है

UPSSSC Full Form – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission

यह अलग अलग पोस्ट के हिसाब से अलग अलग Exam का आयोजन करती है। इसके अलावा यह केवल उत्तर पदेश (UP) राज्य में ही परीक्षा आयोजन करती है यह UP Subordinate Services Selection Commission Act 2014 के Under आता है इस संस्था की शुरुआत November 1999 में हुई थी।

यह State Government की Recruitment संस्था है जो ग्रुप c और ग्रुप d के लिए Technical Post के लिए Exam आयोजित करती है इस Agency का Chief Executive Officer (CEO) का नाम श्री संतोष कुमार है जो एक IAF अधिकारी है अधिक जानकारी के लिए UPSSSC की Official Website www.upsssc.gov.in पर जाकर और भी जानकारी ले सकते है।

UPSSSC का कार्य क्या है? – Functions of UPSSSC

यूपीएसएसएससी का फुल फॉर्म जानने के बाद आपको आपको इसके का कार्य क्या क्या होता है (Functions of UPSSSC) इसके बारे में आपको जरूर जान चाहिए आइये अब अब UPSSSC का Functions के बारे में जानते है।

  • यूपीएसएसएससी का सबसे अहम कार्य है कि भर्ती के लिए आवेदन तारीख निर्धारित करना।
  • एग्जाम करना/परीक्षा लेना
  • Exam और Interview के आधार पर कैंडिडेट को सलेक्ट करना।
  • जरुरत पड़ने पर स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पे कैंडिडेट सेलेक्ट करना।
  • Preliminary examination, Main examination और इंटरव्यू के मुताबिक कैंडिडेट सेलेक्ट करना। 

Note : बहुत सारे परिक्षओ में अब इंटरव्यू देने की प्रक्रिया को हटा दिया गया है।

UPSSSC कौनसी Exam Conduct करती है?

आइये अब जनते है कि यूपीएसएसएससी कौन कौन सी परीक्षा को कंडक्ट करती है नीचे दिया गया लिस्ट में उत्तर प्रदेश Subordinate सर्विस सिलेक्शन कमीशन के द्वारा कराये गए भर्ती और परीक्षा का के सूची नीचे दिया गया है।

  • सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक (Civil Services) – इसका कार्य संस्थागत कार्यकाल आमतौर पर राजनीतिक नेतृत्व के संक्रमण से बचता है या एक सिविल सेवक एक ऐसा व्यक्ति है जो सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत हो।
  • क्लर्क परीक्षा (Civil Services)
  • वन रक्षक (Natural Resource)
  • बोरिंग तकनीशियन (Engineering)
  • लेखपाल परीक्षा (Civil Services)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (Civil Services)
  • कंडक्टर परीक्षा (Civil Services)
  • फार्मेसिस्ट (Medical)
  • फायर गार्ड (Civil Services)
  • कनिष्ठ सहायक परीक्षा (Civil Services)
  • कनीय अभियंता (Junior Engineer)
  • निचली अधीनस्थ सेवाएं (Lower Subordinate Services)
  • राजस्व निरीक्षण परीक्षा (Civil Services)
  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Civil Services)
  • आशुलिपिक परीक्षा
  • गन्ना पर्यवेक्षक (Civil Services)
  • टायर इंस्पेक्टर/विदुतकर/मैकेनिक परीक्षा (Tire Inspector/Vidutkar/Mechanic Exam) – यह युवा विकास दल अधिकारी परीक्षा है जो UPSSSC द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर (Civil Services)
  • यूडीए/एलडीए (UDA/LDA)
  • वीडीओ (Civil Services)
  • वन्य जीवन रक्षक व प्राकृतिक संसाधन (Wild Life Guard) or (Natural Resource)

FAQ

Q : UPSSSC का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : UPSSSC का फुल फॉर्म “Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission” होता है जिसका हिंदी मतलब “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” होता है

Q : UPSSSC की परीक्षा कैसे होती है?

Ans : UPSSSC की एग्जाम ऑफलाइन पेन और पेपर से होता है इस एग्जाम में कुल 100 सवाल के उत्तर देने होते है

Q : यूपीएसएसएससी परीक्षा की अवधि कितनी होती है?

Ans : यूपीएसएसएससी परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है

Q : यूपीएसएसएससी की परीक्षा साल में कितने बार आयोजित होती है?

Ans : यूपीएसएसएससी की परीक्षा साल में एक ही बार आयोजित होती है

सम्बंधित पोस्ट्स :-

ED Full FormPDI Full Form
RTD Full FormGDS Full Form
PCMB Full FormERO Full Form
LMP Full FormFLN Full Form
EC Full FormCPD Full Form
BPD Full FormFAUG Full Form
DP Full Form

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment