6 Ka Pahada :आज इस पोस्ट में आपको 6 का पहाड़ा – 6 Ka Table English and Hindi बिलकुल आसान भाषा में आपको बताएँगे। हमें बचपन से कुछ न कुछ पढना लिखना सिखाया जाता है। जब हम किसी छोटी कक्षा में होते है तो हमें शुरूआती समय से ही पहाड़ा, गिनती सिखाया जाता है ताकि आगे आने वाली किसी भी तरह के सरल या कठिन प्रश्न को हल कर सकें।
लेकिन गितनी के तुलना में पहाड़े को याद करना थोडा कठिन होता है।वर्तमान समय में केवल स्कूली बच्चे ही नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे पढ़े लिखे लोग है। जिन्हें अभी तक पहाड़े इंग्लिश और हिंदी में याद नहीं है। जिसके कारण उन्हें आगे की पढाई में कठिनाई का समाना करना पड़ता है।
पहाड़े हमारे जिन्दगी में इनका बहुत बड़ा रोल होता है। समय के अनुसार जब हम ऊँची कक्षाओ में आते है तो उस वक्त गणित में पहाड़े काफी महत्व रखते है। इसके बिना सरल या कठिन से कठिन कल्कुलेशन नहीं किया सकता है।इसलिए आपको पहले हम 6 ka table with image के साथ सीखेंगे।
इस पोस्ट में 6 का पहाड़ा – 6 ka table english and hindi दोनों भाषाओ में जानेंगे ताकि जो विद्यार्थी हिंदी मीडियम स्कुल में पढाई करते है उसको भी आसानी से समझ आ जाए और जो विद्यार्थी इंग्लिश मीडियम स्कुल में पढाई करते है उनको भी आसानी से समझ आ जाए।
6 ka Table यानि की 6 का पहाड़ा गणित के लिए काफी महत्वपूर्ण चीज है। किसी भी प्रकार के गणित का भाग जैसे, अलजेब्रा, ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमैट्री आदि जैसे कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए हमें पहाड़ा आना बेहद जरुरी होता है। 6 का पहाड़ा को जल्दी से याद करने के लिए 6 ka table with image के साथ पढेंगे।