Renault किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत है मेरे नये आर्टिकल मै आज हम जनेगे ”Renault किस देश की कंपनी है” और इसका मालिक कौन हैं। रेनॉल्ट लक्जरी गाड़ियों के लिए काफी फ्रांस हैं, रेनॉल्ट बहुत बड़ी ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी हैं, भारत में भी सभी जगह रेनॉल्ट कंपनी की गाड़िया आपको चलते मिल जाती है।

भारत भी इस कंपनी का बहुत पॉपुलर मार्केट मे से एक है, काभी ना काभी यह ज़रूर जानने की कोशिश की होंगी की रेनॉल्ट किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं, आज मैं इस कंपनी से सम्बन्धित सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हुँ। मेरा मकसद यह हैं की जब आप आगली बार रेनॉल्ट कंपनी की कोई भी वाहन देखे इस कंपनी से सम्बन्धित सारी जानकारी आपके पास मौजूद हों।

Renault किस देश की कंपनी है-

रेनॉल्ट ”फ्रांस” की बहुत पॉपुलर ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी हैं, इसका मुख्यालय ”बिलनकोर्ट” (फ्रांस) में स्थित है, इस कंपनी गाड़िया आधुनिक फीचर्स और लक्जरी कारों के लिए जानी जाती हैं, हमारे देश भारत मे भी रेनॉल्ट लक्जरी गाड़ियों का काफी डिमांड हैं।

Renault कंपनी के मालिक कौन है-

रेनॉल्ट कंपनी की शुरुआत ”Louis Renault, Fernand Renault और Marcel Renault” के द्वारा मिल कर किया गया था, ये तीनों फ्रांस के स्थाई निवासी है इस कंपनी की स्थापना सन् 1 अक्टूबर 1898 मे किया गया था, जब कंपनी शुरू हुई थी उस समय यह कंपनी सभी प्रकार के वाहन बनाती थी, लेकिन आज यह कंपनी लक्जरी गाड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुकी है।

Renault कंपनी के सीईओ कौन है-

”Luka De Meo” 1 जुलाई 2020 से अब रेनॉल्ट कंपनी सीईओ के पद पर कार्य कर रहे हैं।

रेनॉल्ट के कुछ प्रमुख मॉडल-

आज भारत में रेनॉल्ट ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में बड़ी कंपनी हैं, हमेशा नया-नया वाहन मार्केट में लॉन्च करती ही रहती हैं, सबसे ज्यादा बिकने वाली रेनॉल्ट की कार कुछ इस प्रकार हैं-

  • Renault Kwid
  • Renault Triber
  • Renault Kiger

Renault कंपनी के बारे में (About Renault Company In Hindi)

आर्टिकल का नामRenault किस देश की कंपनी है
स्थापना 1899
संस्थापकLouis Renault, Fernand Renault और Marcel Renault
किस देश की कंपनी हैंफ्रांस
सीईओLuka De Meo
मालिक Louis Renault, Fernand Renault और Marcel Renault
मुख्यालयबिलनकोर्ट (फ्रांस)
प्रसिद्ध मॉडल Kwid
आधिकारिक वेबसाईटwww.renault.co.in

रेनॉल्ट Company से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

Q: रेनॉल्ट कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans: इस कंपनी की स्थापना 1 अक्टूबर 1898 मे किया गया था।

Q: रेनॉल्ट किस देश की कंपनी हैं?

Ans: रेनॉल्ट फ्रांस की बहुत पॉपुलर ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी हैं, इसका मुख्यालय बिलनकोर्ट(फ्रांस) में स्थित है।

Q: रेनॉल्ट कंपनी के मालिक कौन हैं?

Ans: रेनॉल्ट कंपनी की शुरुआत Louis Renault, Fernand Renault और Marcel Renault के द्वारा मिल कर किया गया था, ये तीनों फ्रांस के स्थाई निवासी है इस कंपनी की स्थापना सन् 1 अक्टूबर 1898 मे किया गया था।

Q: रेनॉल्ट कंपनी का मुख्यालय कहाँ हैं?

Ans: रेनॉल्ट कंपनी का मुख्यालय ”बिलनकोर्ट” (फ्रांस) में स्थित है

Q: रेनॉल्ट कंपनी के सीईओ कौन हैं?

Ans: ”Luka De Meo” 1 जुलाई 2020 से अब ओरिएंट कंपनी सीईओ के पद पर कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में रेनॉल्ट कंपनी के बारे मे सभी तरह की जानकारी देने की प्रयास हमने की है और आपके सवाल ”Renault किस देश की कंपनी है” और इसका मालिक कौन हैं। ”सभी सवालों का जबाब आपको मिल गया होगा है।

इस आर्टिकल में अगर आपके द्वारा चाही गई जानकारी मिल गई हो तो कॉमेंट करके जरूर बताने की कोशिश कीजिये गा। रेनॉल्ट कंपनी से सम्बन्धित यदि कोई आपके मन सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम पूछे गये सवाल का उत्तर जल्द से जल्द देने का कोशिश कारेगे।

मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को ”सोशल मीडिया” प्लेटफॉर्म या अपने दोस्तों और अपने परिवार के सभी लोगों के पास शेयर करने का कोशिश कीजिए गा ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment