Raksha Bandhan Wishes in Hindi | रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, स्टेटस, शायरी 

Raksha Bandhan Wishes in Hindi | रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, स्टेटस, शायरी 

Raksha Bandhan Wishes in Hindi : हमारे देश में बहुत सारे त्यौहार है, उसमे से ही एक त्योहार रक्षाबंधन है। इस त्योहार के अवसर पर सभी बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है और उनके लम्बी उम्र की कामना करती है तथा सभी भाई अपनी बहनों को यह वचन देते है की वे उनकी हर परिस्थिती में रक्षा करेंगे यह त्योहार पुरे भारत में मनाया जाता है। 

हर साल रक्षाबंधन के त्योहार को सभी बहने बेसब्री से इंतेजार करती है। सभी भाई अपनी बहने को इस दिन मिठाइयाँ तथा कई सारे उपहार भी देते है यह त्योहार हर वर्ष सावन के महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन वाले दिन घर में ख़ुशी का वातावरण होता है।

रक्षाबंधन केवल एक त्योहार ही नहीं बल्कि हमारी परम्पराओ का प्रतिक है जो हमें आपस में  जोडती है तथा भाई और बहन के पवित्र रश्ते को जोड़े रखती है। इसलिए आज भी यह त्योहार पुरे देश में धूमधाम से बनाया जाता है। आज हम इसी रक्षाबंधन पर हम आपके लिए बधाई संदेश लेकर आये है। 

जो आपको बहुत पसंद आएगा Raksha Bandhan Wishes In Hindi आइये चित्र सहित देखने है अपने पसंद स्टेट्स को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

(1)

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

(2)

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना। 

(3)

रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

(4)

फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।

(5)

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

(6)

दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।

(7)

खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…
“Happy Rakshabandhan”

(8)

दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
“हैप्पी रक्षा बंधन”

(9)

आपकी चर्चा है हर गली में,
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है,
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है,
कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है…

(10)

राखी का त्यौहार था,
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो…

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

(11)

रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है,
“हैप्पी रक्षा बंधन”

(12)

हल्दी है तो चन्दन है,
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है,
“हैप्पी रक्षा बंधन”

(13)

आया है एक जश्न का त्योहार,
होता है भाई-बहन का प्यार,
चलो मनाए राखी का ये त्योहार,
“Happy Raksha Bandhan”

(14)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता,
“Happy Raksha Bandhan”

(15)

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,
रक्षा बन्धन का त्योहार,
“हैप्पी रक्षा बंधन”

(16)

अगर एक बहन के पास एक भाई है,
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है…

(17)

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा…
“हैप्पी रक्षा बंधन”

(18)

सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

(19)

बहन चाहे सिर्फ प्यार,
दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..

(20)

आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार…

(21)

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना…

(22)

याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना –
झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है,
रक्षा बंधन का त्यौहार…

(23)

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार…

(24)

चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की
फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक,
हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार,
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!…

Best Raksha Bandhan Status in Hindi

(24)

खुश किसमत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…

(25)

आज का दिन बहुत ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भईया हमेशा तेरे साथ है…

(26)

भाई बहन का प्यार का प्रतिक है ये,
स्नेक सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,
भाई के कलाई सजेगी बहन के प्यार से,
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसे निर्मल नाता है,

सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है…

Raksha Bandhan Ki Hardik Badhaai

(27)

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन की त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी टकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है…

Raksha Bandhan Ki Hardik Subhkamnaye

(27)

चन्दन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुंगध बारिश की फुहारा,

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार…

(28)

नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,

आंसू अपने गिराकर हसाएं सबको,

दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,

जमाना जिसे कहता है भाई जिसको…

(29)

सारे ज़माने से सबसे जुड़ा,

भाई बहन का प्यार होता है,

गंगा की तरह पावन निर्मल,

रेशम के धागों में विश्वास होता है…

Best Raksha Bandhan Quotes in Hindi

(30)

ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,

दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे,

जीवन में उल्लास रहे, दुखो से न हो सामना,

राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना…

(31)

तेरा जीवन रहे रौशन,

तुझे कभी न छू पाए गम,

खुशिमिले मुझे बहुत सारी,

ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम,

रक्षा बंधन की शुभकामनाए…

(32)

भाई बहन के प्यार का बंधन,

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसे दूजा कोई न रिश्ता,

चाहे ढूढ़ लो सारा जहान…

Raksha Bandhan Shayari For Sister

(33)

जब भी रक्षी का त्यौहार आता है,

भाई और बहन का प्यार बढ़ता है,

बांधती है बहन भईया को राखी,

भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है…

(34)

रिश्ता है जन्मो का हमारा,

भरोसे का और प्यार भरा,

चलो इसे बांधे भईया,

राखी के अटूट बंधन में…

(35)

मुझे आप जैसी बहन पाकर गर्व महसूस हो रहा है।

हमेशा वही मजबूत दिमाग वाली लड़की बनो !!

हैप्पी रक्षा बंधन!

(36)

मैं भगवान से सबसे कीमती उपहार पाकर खुश हूं,

कि आप बहन हैं !!

ढेर सारा प्यार और हैप्पी रक्षा बंधन!

(37)

मैं अक्सर तुम्हारे लिए अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकता, ले

किन आज राखी के मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं,

कि मैं हमेशा तुम्हारे लिए रहूंगा।

हैप्पी रक्षा बंधन, बहन!

(38)

भले ही हम कुछ दिनों में बिल्लियों और कुत्तों की तरह लड़ें,

हम सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं हमेशा मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा रहूंगा।

(39)

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हसाना,

ये रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा.

(40)

मैंने हमेशा आप पर विश्वास किया है,

और आपने मुझे हमेशा अपने जीवन में,

कई आश्चर्यजनक चीजें करने की स्वतंत्रता दी है।

मैं कामना करता हूं कि हर राखी के साथ हमारा बंधन और मजबूत हो।

हैप्पी रक्षा बंधन, बहन!

(41)

आया राखी का त्योहार

छाई खुशियों की बहार,

रेशम की डोरी से बांधा

एक बहन ने अपनी भाई की कलाई पर प्यार।

(42)

बहना ने भाई की कलाई से..

प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से…

संसार बांधा है, रेशम की डोरी से..

खुशियों के भण्डार बाँधा है…

!! HAPPY RAKSHA BANDHAN !

(43)

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है एक दुसरे को प्यार और उपहार।

हैप्पी रक्षाबंधन..

(44)

विश्वास का धागा, प्यार का धागा, खुशियों का धागा,

यादों का धागा, दोस्ती का धागा, मन का धागा,

भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।

!! हैप्पी रक्षाबंधन !!

(45)

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

हैप्पी रक्षा बंधन !!

(46)

 माथे पर टिका, कलाई पर राखी,

मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,

रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,

यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

(47)

भाई बहन का त्योहार है,

सावन का फुआर है,

मीठी सी तकरार है,

यही राखी का त्यौहार है।

हैप्पी रक्षा बंधन !!

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

(48)

खुश किस्मत होती है वो बहन..

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है..

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

!! हैप्पी रक्षाबंधन भैया !!

(49)

रोली हुई, राखी हुई,

और हुई मिठाई,

अब तो मेरा उपहार दे दो,

मेरे प्यारे भाई।

!! हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई !!

(50)

रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया।

गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया।।

!! शुभ राखी भाई !!

(51)

दुनिया की नजरो में भाई,

चाहे जैसा हो लेकिन बहन की नजर में वो हीरो होता है।

हैप्पी रक्षाबंधन भाई !!

(52)

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,

     तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,

     वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,

     आई है राखी लेकर दीदी,

     यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।

     !! हैप्पी रक्षाबंधन मेरी प्यारी बहना !!

(53)

अब हर भाई के हाथ पे होगा रंग-बिरंगे रेशम का तार,

भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार। हैप्पी राखी।

(54)

कलाई पर सजा के राखी माथे लगा दिया है चंदन,

सावन के पावन मौके पर सबको हैप्पी रक्षा बंधन।

(55)

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,

क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,

प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,

बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये!

! Happy Raksha Bandhan !

(56)

कलाई पर रेशम का धागा है,

बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,

बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

(57)

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।

Happy Raksha Bandhan…

(58)

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,

पर वो पल बेहद खूबसूरत है,

जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।

रक्षाबंधनधान की हार्दिक शुभकामनाएं !!

(59)

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,

हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,

बहन भाई का प्यार है राखी।

HAPPY RAKSHA BANDHAN !

(60)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(61)

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है।

!! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

(62)

कितने दिनों के बाद सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,

सब भाई-बहनों को मुबारक हो जो ये राखी का त्यौहार आया है।

(63)

बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,

जैसे कलाई पर बंधी हो गई वो अनमोल।

!! हैप्पी रक्षाबंधन !!

(64)

आपके लिये मेरा यह दिल…

यही दुआ करता है की…

कामयाबी आपके कदम चूमें…

और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…

रक्षाबंधनधान की हार्दिक शुभकामनाएं !!

(65)

साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,

कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है,

कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का,

ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।

(66)

दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,

कभी न हो दुःख की भावना मन में,

उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,

खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।

    हैप्पी रक्षाबंधन बहना !

(67)

आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,

मम्मी पापा की लाडली है तू,

मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Happy Raksha Bandhan Moti..

(68)

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,

लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो, हक़ जमाती हो,

पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

हैप्पी रक्षाबंधन बहना !!

(69)

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,

मुझे उससे कुछ कहना है,

कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

!! HAPPY RAKSHA BANDHAN SISTER !!

(70)

जितना मुझसे लड़ती है उतना ही प्यार जताती है,

रूठ जाऊं मैं जो कभी मुझको वो मनाती है,

घर को सुंदर बनाती वो परिवार का गहना है

मेरी कलाई पर बांधे राखी वो मेरी प्यारी बहना है।

!! हैप्पी रक्षाबंधन प्यारी बहना !!

(71)

बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,

उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,

दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं,

जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।

(72)

वो सदा ख्याल रखता है उसका और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,

दुनिया का हर भाई अपनी बहन को जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।

(73)

तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा,

ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।

(74)

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हे,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हे,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना..

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!

!! हैप्पी रक्षाबंधन बहना!!

(75)

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे, खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो..!

(76)

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,

हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई।

(77)

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,

लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,

हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।

हैप्पी रक्षा बंधन !!

(78)

हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता,

मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं !!

!! हैप्पी रक्षाबंधन भाई !!

FAQ

Q : 2024 में रक्षा बंधन कब है?

Ans : 19 अगस्त, 2023

Q : 2022 में रक्षा बंधन कब था?

Ans : 30 अगस्त, 2022

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment