Okaya बैटरी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आप लोगों के बतायेंगे की ”Okaya बैटरी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है” ओकाया कंपनी मुख्य रूप से बैटरी और इनवर्टर बनाने का काम करती हैं, आज के समय ज्यादा तर काम बिज़ली से ही चल रहीं है, आज हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे एसे उपकरण है जो बिजली की सहायता से चलती हैं जिसे हम रोज उपयोग करते है। ये तो आप जानते ही है आज देश की विकास में बिजली की कितनी अहमियत है लेकिन आज भी हमारे देश में सभी जगहों पर 24 घंटे बिज़ली नहीं मिल पाती है।  

एसे में बहुत से लोगों के सामने बिजली एक बहुत बड़ी समस्या है आज के समय में बिजली की समस्या को दूर करने करने के लिये बैटरी एक बहुत ही अच्छा साधन है। आज के समय में बैटरी इनवर्टर बहुत सारे घरों में देखने को मिल जायेगा,आपके मन में अक्सर यह सवाल आता होगा की ”Okaya बैटरी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है” आज मै अपने इस लेख में ओकाया बैटरी से संबंधित सारी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हुँ, ताकि जब आप अगली बार ओकाया बैटरी का कोई प्रोजेक्ट देखे आपको ओकाया बैटरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मालूम हो।

Okaya बैटरी का मालिक कौन है

ओकाया बैटरी के मालिक ”अनिल गुप्ता” है, इस कंपनी की शुरुआत सन 1987 में की गई थी। इस कंपनी का पूरा नाम ”ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड (Okaya Power Private Limited)” हैं। आज यह कंपनी बैटरी और इनवर्टर निर्माण करने वाली बहुत बड़ी कंपनी बन चुकीं हैं, ओकाया कंपनी के सीईओ के पद पर आरुष गुप्ता कार्य कर रहे हैं, रेखा गुप्ता ओकाया कंपनी के निर्देशक के रूप में कार्य कर रहीं है। 

Okaya किस देश की कंपनी है

ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड भारत की एक बड़ी बैटरी और इनवर्टर बनाने वाली कंपनी हैं। इसका मुख्यालय ”नई दिल्ली” (भारत) में मौजूद हैं। यह कंपनी भारत के अलावा अन्य देशों में अपनी प्रोडक्ट निर्यात करती हैं।

ओकाया कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट

ओकाया बैटरी इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी समान बनाने का काम करती है, ओकाया बैटरी के मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  •  Inverter
  • Battery
  • E Rickshaw Battery
  • Capacity UPS

ओकाया कंपनी की प्रतियोगी कंपनीया

हमारे देश में बहुत सारी बैटरी और इनवर्टर बनाने वाली कंपनी मौजूद हैं जो अपनी ग्राहकों के लिये बहुत ही सस्ती और उच्च क्वालिटी के बैटरी और इनवर्टर का निर्माण करती है इस क्षेत्र में ओकाया कंपनी का भी बहुत बड़ा नाम है ओकाया कंपनी के कुछ प्रतियोगी कंपनी का नाम इस प्रकार है।

  • एक्साइड
  • माइक्रोटेक
  • ल्यूमिनस पावर
  • सर्वोटेक पावर सिस्टम्स
  • अमरा राजा बैटरीज
  • वारी सूरज

ओकाया कंपनी के बारे में (About Okaya Company In Hindi)

आर्टिकल का नाम Okaya बैटरी का मालिक कौन है
स्थापना1987
मालिक अनिल गुप्ता
सीईओ आरुष गुप्ता
किस देश की कंपनी हैंभारत
पूरा नाम ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड
मुख्य प्रोडक्ट बैटरी
मुख्यालय”नई दिल्ली” (भारत)
आधिकारिक वेबसाईटwww.okaya.in

ओकाया बैटरी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: ओकाया पावर कहाँ की कंपनी है?

उत्तर: ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड भारत की एक बड़ी बैटरी और इनवर्टर बनाने वाली कंपनी हैं।

प्रश्न: ओकाया पावर का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: ओकाया पावर का मुख्यालय ”नई दिल्ली” (भारत) में मौजूद हैं।

प्रश्न: ओकाया पावर की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: ओकाया पावर की स्थापना सन 1987 में की गई थी।

प्रश्न: ओकाया बैटरी के मालिक कौन है?

उत्तर: ओकाया बैटरी के मालिक ”अनिल गुप्ता” है, इस कंपनी की शुरुआत सन 1987 में की गई थी।

प्रश्न: ओकाया बैटरी का सीईओ कौन है?

उत्तर: ओकाया कंपनी के सीईओ के पद पर आरुष गुप्ता कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Okaya बैटरी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है” अच्छा लगा होगा और आप को ओकाया बैटरी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि ओकाया बैटरी के मालिक ”अनिल गुप्ता” है, इस कंपनी की शुरुआत सन 1987 में की गई थी। इस कंपनी का पूरा नाम ”ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड (Okaya Power Private Limited)” हैं, ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड भारत की एक बड़ी बैटरी और इनवर्टर बनाने वाली कंपनी हैं।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment