नवरात्री स्टेटस 2024 | Navratri Status, Shayari in Hindi

Navratri Status in Hindi : नवरात्री हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण पर्वो में एक है, यह त्यौहार सितम्बर या अक्टूबर में महीने में बनाया जाता है नवरात्रि नौ रात और 10 दिन तक मनाया जाने वाला त्यौहार है। नवरात्री का पर्व दुष्ट राक्षस महिषासुर पर देवी दूंगा की जीत के उप्लाक्ष्य में मनाया जाता है।

नवरात्री के नौ दिनों में माँ दूंगा के नौ रूपों की पूजा की जाती है इन नव दिन में लोग व्रत रखते है और पूजा पाठ करते है जब भी नवरात्रि का समय शुरू होता है लोग एक दुसरे को सोशल मीडया परनवरात्रि की शुभकामनाएं देते है।

जिसमे Navratri Status, Shayari, SMS, Message in Hindi एक दुसरे को भेजते है नवरात्रि शरद के महिना में मनाया जाता है विभिन्न पंडालो में माँ दूंगा, माँ लक्ष्मी, मौ सरस्वती, गणेश जी आदि मुर्तियो की स्थापना की जाती है और बड़े की श्रदा भाव से पूजा अर्चना की जाती है। पुरे भारत में सबसे ज्यादा दुर्गा पूजा धूम-धाम से बंगाल में मनाया जाता है।

नवरात्रि के एक दिन बाद दशहरा मनाया जाता है। नवरात्रि के दिनों में भक्तजन इस साल 2024 में अच्छे अच्छे Navratri Status, Shayari खोजते है ताकि सोशल मीडिया Whatsapp, Facebook, Instagram आदि पर शेयर किया जा सके, हम उन्ही भक्तजानो के लिए इस लेख में Best Navratri Status, Shayari, SMS, Message in Hindi उपलब्ध कराये है जो आपको काफी पसंद आयेंगा।

Navratri Status in Hindi 2024

(1)

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। 
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।

(2)

पग-पग में फूल खिले, 
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, 
कभी ना हो दुखों का सामना, 
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना।

(3)

प्यार का तराना उपहार हो, 
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो, 
ना रहे कोई गम का एहसास,
 ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..

(4)

नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से,
पहले अपनी माँ से पूछ लेना, 
“माँ क्या हाल है  कुछ चाहिए तो नही “
 माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी,
 शुभ नवरात्री

(5)

दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार, 
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

(6)

Jagat Paalan Haar Hai Maa, 
Mukti Ka Dham Hai Maa. 
Hamari Bakti Ke Adhar Hai Maa, 
Ham Sab Ki Raksha Ki Avatar Hai Maa.
 ‘Happy Navaraatri’

(7)

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, 
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं,
 रुक मैं अभी आती हूँ।

(8)

Chand ki chandani, Basant ki bahar. 
Phoolo ki khushbu, Apno ka pyar. 
Mubarak ho aapko NAVRATRI ka Tyohar. 
Sada khush rahe aap aur apka Parivar.

(9)

1..2..3..4.. माता जी की जै जैकार॥
नवरात्रि की हार्दिका शुभकामनाये

(10)

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से : 
बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश ,
 निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।

(11)

सुबह सुबह लो मां का नाम, 
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम! 
शुभ नवरात्रि

(12)

कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार, 
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, 
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें,
 करें स्वीकार हैप्पी नवरात्रि

(13)

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, 
गणेश का निवास हो, 
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥ 
शुभ नवरात्री

(14)

जिसने सच्चे मन से.. 
जय माता की बोल दिया… 
समझो माता रानी ने उसके लिए, 
कुबेर का खजाना खोल दिया..

(15)

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है,
शुभ नवरात्री

(16)

जगत पालन हार हैं माँ, 
मुक्ति का धाम हैं माँ,
 हमारी भक्ति का आधार हैं माँ, 
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ..

Navratri Quotes in Hindi

(17)

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी, 
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी होगी,
 अब मन की हर मुराद पूरी, 
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी..

(18)

जगत जननी है वो तो वो ही काली, 
दर पर उसके ना रहता, 
किसी का दामन खाली! 
शुभ नवरात्रि

(19)

देवी सर्वभूतेषु दुर्गा रुपेण संस्थिताः। 
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। ।
ॐ श्री दुर्गे नमः। 
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।

(20)

देवी के कदम आपके घर में आयें. 
आप खुशहाली से नहायें, 
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, 
हमेशा आपके ऐसी मंगल नवरात्री आये,
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।

(21)

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, 
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, 
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार….. 
इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी … 
“जय माता दी”

(22)

बहुत दूर अभी जाना है पर चिंता नही, 
चिंतन का दामन थामा है,
क्योंकि मेरी माँ ने मुझे अपना माना है,
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।

(23)

हे माँ वरदान ना देना हमें, 
बस थोडा सा प्यार दे देना हमें, 
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, 
एक बस यही आशीर्वाद दे देना हमें। 
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।

(24)

दूर की सुनती हैं माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

(25)

माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, 
माँ भवानी माँ शीतला, 
माँ वैष्णो देवी माता रानी,
आपकी हर मनोकामना पूरी करे जय माता दी

(26)

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
 बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
 भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं,
 नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

(27)

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
 जो भी दर पर आते हैं शरण में ले लिए जाते हैं,
 जय माता दी

(28)

नव दिप जलें नव फूल खिलें रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
 जो आपका दिल चाहता हैं,
 नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

(29)

माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करेआपकी रक्षा करे,
आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे। 
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

Hindi Navratri Status 2024

(30)

माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, 
सुख और संपन्नता प्रदान करें, 
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

(31)

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो,
 आपके हर संकट का नाश हो,
 आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो,
जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

(32)

प्यार का तराना उपहार हो, 
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो, 
न रहे कोई गम का एहसास, 
ऐसा नवरात्री का उत्सव इस साल हो।
 Happy Navratri

(33)

माता रानी इस शुभ दिन पर आपके जीवन को आनंद, 
प्रेम और समृद्धि से भर दे।
 नवरात्री की शुभकामनाये।

(34)

मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की,
 मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे कदमों में जगह पाने की,
कब से चाहत थी मेरी माँ के गीत गुनगुनाने की..

(35)

मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ, 
माँ तुझे देखता रहूं मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं,
आते जाते जो मिलता है अपना लगता है,
 माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे जीवन स्वर्ग से लगता है..

(36)

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, 
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर. 
🚩 जय माता दी 🚩

(37)

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, 
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…

(38)

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, 
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है,
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.

(39)

माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 
70-80 लाख की Audi Car होगी, 
और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा। 
जय माता दी

(40)

मैं तो पत्थर हूँ; मेरी माता शिल्पकार है मेरी, 
हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं.
🚩 जय माता दी 🚩

(41)

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैं, 
जो भी दर पर आते हैं…
शरण में लिए जाते हैं। 
माता रानी की कृपा बनी रहे। 
🚩 जय माता दी 🚩

(42)

माता का हाँथ पकड़कर रखिए लोगो के पाव ,
पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.. 
🚩 जय माता दी 🚩

(43)

माता-पिता से बढ़कर दुनिया में मेरा कोई भगवान नहीं चूका पाऊँ,
जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं..
 🚩 जय माता दी 🚩

(44)

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा, 
श्रीराम का माता रानी का भगत हूँ, 
झुकना मैने सीखा नहीं, 
🚩 जय माता दी 🚩

Navratri WhatsApp Status in Hindi

(45)

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी ! 
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो, 
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !! 
🚩 जय माता दी 🚩

(46)

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, 
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो ! 
बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, 
माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो !! 
🚩 जय माता दी 🚩

(47)

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, 
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर. 
🚩 जय माता दी 🚩

(48

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही, 
दुश्मन के शोर से पता चलता है !

(49)

ना पैसा लगता हैं
ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी की जयकारा लगाएं बड़ा अच्छा लगता हैं..
🚩 जय माता दी 🚩

(50)

जो माता का नहीं वो किसी को भाता नहीं,
🚩जय माता दी 🚩

(51)

जिनके मन में माता रानी का नाम है, 
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, 
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, 
संसार में उसका कल्याण है. 
🚩 जय माता दी 🚩

(52)

सुखद सुंदर एवम सफल जीवन की तरफ आपका माता रानी मार्गदर्शन करे. 
माता रानी का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है. 
आपको और आपके परिवार को.
नवरात्री की शुभकामनाये 
🚩 जय माता दी 🚩

(53)

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा, 
हिल जाए जहान सारा, 
जब गूंजे माता रानी का जयकारा..
🚩 जय माता दी 🚩

(54)

चेहरे पर क्रीमं लगाओ या ना लगाओ,
 माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये,
 सुन्दरता अपने आप बढ जायेगी ! 
🚩 जय माता दी 🚩

(55)

माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी
चरणों में जगह दो.

(56)

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।

(57)

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.

(58)

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

(59)

सर्व मंगल मांगल्ये,शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

Navratri Wishes Status in Hindi

(60)

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह
सुख-शांति का वास हो.

(61)

नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।

(62)

यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करे
आनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ।
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

(63)

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह
रूह पा जाएगी। नवरात्री की शुभकामना।

(64)

सच्चा है माँ का दरबार मैया सब पर दया करती
समान,मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है माँ की बड़ी
निराली दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.

(65)

माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है
लाता इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,जो
कुछ आपका दिल है चाहता. 
नवरात्रि की शुभ कामनायें.

(66)

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती.

(67)

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। 
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।
।जय माता दी। शुभ नवरात्रि

(68)

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। 
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। 
जय माता दी। शुभ नवरात्रि

(69)

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, 
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, 
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। 
।जय माता दी।

(70)

मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का,
किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी,
उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे.

(71)

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,मां भवानी,
मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,माता रानी
मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें.
नवरात्रि की शुभकामना।

(72)

पापियों के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

(73)

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी ।

(74)

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है,
ईमानदारी के रास्तें पर चलू,
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना।

(75)

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन
को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण
में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।

Latest Navratri Status 2024

(76)

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

(77)

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

(78)

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह
पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की
हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार
आ गई। नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

(79)

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही
चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने
मेरी मुझे अपना माना है.जय माता दी.

(80)

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..

(81)

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

(82)

मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली.

(83)

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।

(84)

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की
विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

(85)

अवतार पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, 
हम सब की रक्षा का अवतार है माँ,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएँ.

(86)

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना
जय माता दी

(87)

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, 
नन्हें-नन्हेंक़दमों से माँ आए आपके द्वार,
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ,जय माता दी.

(88)

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, 
बंदा बहुत किस्मत वाला है.जय माता दी.

(89)

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Navratri Wishes in Hindi

(90)

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गा
से पुकार.नवरात्रि की शुभकामना।

(91)

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन.

(92)

नव दीप जले, नव फूल खिले, 
नित नयी बहार मिले, 
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको,
माता रानी का आशीर्वाद मिले।

(93)

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी,जय माँ दुर्गा..

(94)

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति,
का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं..

(95)

मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो,
मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं मैं,तेरी,
सेवा में जीवन बिता दूं आते जाते जो,
मिलता है अपना लगता है..

(96)

हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..

(97)

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

(98)

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं.

(99)

प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का
नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का
एहसास,ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.

(100)

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.

(101)

माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं..

(102)

कितना भी लिखो इसके लिये कम है, 
सचहै ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है..
शुभ नवरात्रि

(103)

Meaning of Navratra :
N – नवचेतना
A – अखंड ज्योति
V – विघन नाशक
R – राजराजेश्वरी
A – आनन्ददायी
T – त्रिकाल द्रिष्टि
R – रक्षण करती
A – आनन्ददायी नवरात्री.

Navratri Ki Shubhkamnay 2024

(104)

बिन बुलाए भी जहां जाना को जी चाहता है,
वह चौखट में ही तेरी माँ है कैसे बताऊ यह
दिल की आरजू,यह तो बस तेरे दरबार में
सुकून मिलता है,

(105)

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,माँ तेरी आराधना में
शांति हैं नवरात्रि की शुभकामना।

(106)

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी
की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।
नवरात्री की शुभकामना।

(107)

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो,
गए माँ की नज़रों में जो देखा,
 सब सपने सच हो गए.

(108)

रूठी है तो मना लेंगे।
पास अपने उसे बुला लेंगे।।
मैया है दिल की बड़ी भोली।
बातों में उसे लगा लेंगे।।
हैप्पी नवरात्रि 2024..

(109)

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति,
का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.

(110)

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ,
आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

(111)

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,और मां दुर्गा के आशीर्वाद
से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी.

(112)

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,और मां दुर्गा के आशीर्वाद
से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी.

(113)

मुझे फर्क नहीं पड़ता दुनिया के मेले में
हूँ माँ का दीवाना रह लेता अकेले में.

(114)

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.
नवरात्रि की शुभकामनाएं।

(115)

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया
आपसे आँखे चुराएं,नवरात्री की आपको
शुभ कामनाएं,जय माता दी।

(116)

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
शुभ नवरात्रि

(117)

मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष

(118)

आपके घर में हो मां शक्ति का वास,
हर संकट का हो नाश,
घर में सुख समृद्धि का हो वास।

(119)

कभी ना हो दुखों का सामना,
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। 

(120)

सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

(121)

माँ दुर्गा के १०८ नाम 1. ऊँ महाविद्यायै नमः । 2. ऊँ जगन्मात्रे नमः । 3. ऊँ महालक्ष्म्यै नमः । 4. ऊँ शिवप्रियायै नमः । 5. ऊँ विष्णुमायायै नमः । 6. ऊँ शुभायै नमः । 7. ऊँ शान्तायै नमः । 8. ऊँ सिद्धायै नमः । 9. ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः । 10. ऊँ क्षमायै नमः । 11. ऊँ कान्त्यै नमः । 12. ऊँ प्रभायै नमः । 13. ऊँ ज्योत्स्नायै नमः । 14. ऊँ पार्वत्यै नमः । 15. ऊँ सर्वमंगलायै नमः । 16. ऊँ हिंगुलायै नमः । 17. ऊँ चण्डिकायै नमः । 18. ऊँ दान्तायै नमः । 19. ऊँ पद्मायै नमः । 20. ऊँ लक्ष्म्यै नमः । 21. ऊँ हरिप्रियायै नमः । 22. ऊँ त्रिपुरानंदिन्यै नमः । 23. ऊँ नंदायै नमः । 24. ऊँ सुनंदायै नमः । 25. ऊँ सुरवंदितायै नमः । 26. ऊँ यज्ञविद्यायै नमः । 27. ऊँ महामायायै नमः। 28. ऊँ वेदमात्रे नमः । 29. ॐ सुधाधृत्यै नमः । 30. ॐ प्रीतिप्रदायै नमः । 31. ॐ प्रसिद्धायै नमः। 32. ॐ मृडान्यै नमः । 33. ॐ विन्ध्यवासिन्यै नमः । 34. ॐ सिद्धविद्यायै नमः । 35. ॐ महाशक्त्यै नमः । 36. ॐ पृथ्व्यै नमः । 37. ॐ नारदसेवितायै नमः । 38. ॐ पुरुहूतप्रियायै नमः । 39. ॐ कान्तायै नमः । 40. ॐ कामिन्यै नमः । 41. ॐ पद्मलोचनायै नमः । 42. ॐ प्रह्लादिन्यै नमः । 43. ॐ महामात्रे नमः । 44. ॐ दुर्गायै नमः । 45. ॐ दुर्गतिनाशिन्यै नमः । 46. ॐ ज्वालामुख्यै नमः । 47. ॐ सुगोत्रायै नमः । 48. ॐ ज्योतिषे नमः । 49. ॐ कुमुदवासिन्यै नमः । 50. ॐ दुर्गमायै नमः । 51. ॐ दुर्लभायै नमः । 52. ॐ विद्यायै नमः । 53. ॐ स्वर्गत्यै नमः । 54. ॐ पुरवासिन्यै नमः । 55. ॐ अपर्णायै नमः । 56. ॐ शाम्बयै नमः । 57. ॐ मायायै नमः । 58. ॐ मदिरायै नमः । 59. ॐ मृदुहासिन्यै नमः । 60. ॐ कुलवागीश्वर्यै नमः । 61. ॐ नित्यायै नमः । 62. ॐ नित्यक्लिन्नायै नमः । 63. ॐ कृशोदर्यै नमः । 64. ॐ कामेश्वर्यै नमः । 65. ॐ नीलायै नमः । 66. ॐ भीरुण्डायै नमः । 67. ॐ वहिन्वासिन्यै नमः । 68. ॐ लम्बोदर्यै नमः । 69. ॐ महाकाल्यै नमः । 70. ॐ विद्याविद्येश्वर्यै नमः । 71. ॐ नरेश्वरायै नमः । 72. ॐ सत्यायै नमः । 73. ॐ सर्वसौभाग्यवर्धिन्यै नमः । 74. ॐ संकर्षिण्य नमः । 75. ॐ नारसिंह्यै नमः । 76. ॐ वैष्णव्यै नमः । 77. ॐ महोदर्यै नमः । 78. ॐ कात्यायन्यै नमः । 79. ॐ चम्पायै नमः । 80. ॐ सर्वसम्पत्तिकारिण्यै नमः । 81. ॐ नारायण्यै नमः । 82. ॐ महानिद्रायै नमः । 83. ॐ योगनिद्रायै नमः । 84. ॐ प्रभावत्यै नमः । 85. ॐ प्रज्ञायै नमः । 86. ॐ पारमिताप्रज्ञायै नमः । 87. ॐ तारायै नमः । 88. ॐ मधुमत्यै नमः । 89. ॐ मधुने नमः । 90. ॐ क्षीरार्णवसुधाहारायै नमः । 91. ॐ कालिकायै नमः । 92. ॐ सिंहवाहनायै नमः । 93. ॐ ओंकारायै नमः । 94. ॐ सुधाकारायै नमः । 95. ॐ चेतनायै नमः । 96. ॐ कोपनाकृत्यै नमः । 97. ॐ अर्धबिन्दुधरायै नमः । 98. ॐ धारायै नमः । 99. ॐ विश्वमात्रे नमः । 100. ॐ कलावत्यै नमः । 101. ॐ पद्मावत्यै नमः । 102. ॐ सुवस्त्रायै नमः । 103. ॐ प्रबुद्धायै नमः । 104. ॐ सरस्वत्यै नमः । 105. ॐ कुण्डासनायै नमः । 106. ॐ जगद्धात्र्यै नमः । 107. ॐ बुद्धमात्रे नमः । 108. ॐ जिनेश्वर्यै नमः

FAQ

Q : 2023 में नवरात्रि कब है?

Ans : 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक

Q : नवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

Ans : नवरात्रि के त्यौहार के दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान राम ने रावण का वध किया था जिस वजह से अच्छाई की जीत की खुशी में नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है.

Q : नवरात्रि का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

Ans : नवरात्रि का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ 9 दिन मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूप की पूजा करके मनाई जाती है जिसमें पहले दिन मां दुर्गा के नाम पर कलश स्थापना किया जाता है और 9 दिन बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन किया जाता है.

Q : 2021 में नवरात्रि कब था?

Ans : 7 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक नवरात्रि था.

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment