Metro ब्रांड्स किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत है मेरे नये आर्टिकल में आज हम ‘‘Metro ब्रांड्स किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”आप में से ज्यादा तर लोग इस कंपनी का जूता उपयोग ज़रूर किये होगे। मेट्रो ब्रांड्स एक बहुत बड़ी फुटवियर निर्माता कंपनी है। ये कंपनी मुख्य रूप से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के जूते, हैंडबैग, बेल्ट, वॉलेट आदि की एक बहुत बड़ी श्रृंखला भी है। ये कंपनी फुटवियर निर्माण के लिये काफ़ी पॉपुलर हैं।

आप में बहुत लोगों के मन में आखिर यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”Metro ब्रांड्स किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” का उत्तर हम आज अपने इस लेख में देने वाले है।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में मेट्रो ब्रांड्स कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ। मेरा लक्ष्य यह हैं की जब भी आप मेट्रो ब्रांड्स कंपनी की जूते, हैंडबैग, बेल्ट, वॉलेट या अन्य कोई घरेलू प्रोडक्ट खरीदे उससे पहले मेट्रो ब्रांड्स कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

Metro ब्रांड्स किस देश की कंपनी है

मेट्रो ब्रांड्स भारत का फुटवियर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित हैं। यह कंपनी मुख्य रूप जूते और फैशन सहायक उपकरण बनाने का काम करती है। आज के समय में यह कंपनी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। आज इस कंपनी का स्टोर भारत के 192 से अधिक शहरों में 826 स्टोर मौजूद है।

मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के मालिक कौन है

मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के संस्थापक मलिक तेजानी थे, इस कंपनी की स्थापना सन् 1977 में की गई थी। इन्होंने इस स्टोर का नाम मेट्रो शूज रखा जो मुंबई के लोकप्रिय मेट्रो सिनेमा से लिया गया है। रफीक मलिक मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के चेयरमैन हैं, इन्होंने अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज यह कंपनी भारत के टॉप फुटवियर कंपनीयों के लिस्ट में शामिल हैं, मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) फराह मलिक भांजी है। मेट्रो ब्रांड्स कंपनी निसान जोसेफ सीईओ के पद पर कार्य कर रहे है।

मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट

ये तो आप जान ही गये की मेट्रो ब्रांड्स भारत का फुटवियर बनाने वाली कंपनी है जो मुख्य रूप से घरेलू उपकरणो का बनाने का कार्य करती है मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • जूते
  • हैंडबैग
  • बेल्ट
  • वॉलेट

मेट्रो ब्रांड्स के बारे में (About Metro Brands Company In Hindi)

आर्टिकल का नाम Metro ब्रांड्स किस देश की कंपनी है
स्थापना1977
संस्थापक मलिक तेजानी
चेयरमैन रफीक मलिक
सीईओ निसान जोसेफ
MDफराह मलिक भांजी
किस देश की कंपनी हैंभारत
मुख्य उत्पाद फुटवियर
मुख्यालयमुंबई (महाराष्ट्र)
आधिकारिक वेबसाईटmetrobrands.com

मेट्रो ब्रांड्स कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: मेट्रो ब्रांड्स किस देश की कंपनी है?

उत्तर: मेट्रो ब्रांड्स भारत का फुटवियर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित हैं।

प्रश्न: मेट्रो ब्रांड्स कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: मेट्रो ब्रांड्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित हैं।

प्रश्न: मेट्रो ब्रांड्स की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के संस्थापक मलिक तेजानी थे, इस कंपनी की स्थापना सन् 1977 में की गई थी।

प्रश्न: मेट्रो ब्रांड्स का संस्थापक कौन है?

उत्तर: मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के संस्थापक मलिक तेजानी थे, इस कंपनी की स्थापना सन् 1977 में की गई थी।

प्रश्न: मेट्रो ब्रांड्स का सीईओ कौन है?

उत्तर: मेट्रो ब्रांड्स कंपनी निसान जोसेफ सीईओ के पद पर कार्य कर रहे है।

प्रश्न: मेट्रो ब्रांड्स का चेयरमैन कौन है?

उत्तर: रफीक मलिक मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Metro ब्रांड्स किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि मेट्रो ब्रांड्स भारत का फुटवियर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित हैं। मेट्रो ब्रांड्स कंपनी के संस्थापक मलिक तेजानी थे, इस कंपनी की स्थापना सन् 1977 में की गई थी।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment