Hyundai कहाँ की कंपनी है और हुंडई कंपनी के मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है मेरे नये आर्टिकल में आज अपने इस पोस्ट में आपको यह जानकारी देने वाला हुँ ”Hyundai कहाँ की कंपनी है और हुंडई कंपनी के मालिक कौन है” मेरा यह उदेश्य हैं की जब भी आप हुंडई के वाहन खरीदने जाए। आपके पास यह उसके बारे में सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

आज के समय में हुंडई का नाम कौन नही जनता हैं आज के समय में ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं, आज भी बहुत लोग यह जानते हैं की Hyundai जापान, या चीन की कंपनी हैं। मैं अपने आगे आपको बताउगा की Hyundai कहाँ की कंपनी है और हुंडई कंपनी के मालिक कौन है

हुंडई कंपनी के बारे में (About Hyundai Company)

कंपनी हुंडई
स्थापना1947
संस्थापक Chugn Ju Yung
किस देश की कंपनी हैदक्षिण कोरिया
सीईओJea Hoon Chang
चेयरमैनChung Eui Sun
मुख्यालयसिओल
कितने देशों मे अपना कार बेचती है193 देशों मे
हुंडई प्रसिद मॉडलHyundai sonata
आधिकारिक वेबसाईटwww.hyundai.com

Hyundai कहाँ की कंपनी है

आज के समय में आपको हुंडई के वाहनआपको लगभग सभी जगह देखने को मिल जाता हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी हैं की यह कि देश की कंपनी हैं। मै आपको यह स्पष्ट कर दु की यह एक दक्षिण कोरिया की कंपनी हैं।

इसकी स्थापना में हुआ था, यह कंपनी आज के समय में बहुत से देशों में अपना वाहन बेचती हैं। हुंडई भारत का दूसरा सबसे बड़ी आटो मोबाइल कंपनी हैं। Hyundai के सभी कार गुड़ लूकिंग तथा स्मार्ट फीचर्स के साथ आता हैं अब आप यह अच्छा से जान जाए हो की Hyundai कहाँ की कंपनी है

हुंडई कंपनी के मालिक कौन है-

Hyundai कंपनी के संस्थापक Chugn Ju Yung थे, यह माध्यम वर्गीय परिवार से आते थे, इनका जन्म २५ नवंबर 1915 कोरिया के छोटे से गाँव में हुआ था। Chugn Ju Yung को इस कंपनी को आगे ले जाने मे बहुत बार योगदान था, वर्तमान में इस कंपनी का चेयरमैन Chung Eui Sun है जो कोरिया के ही रहने वाले है।

हुंडई कंपनी कितने देशों में वाहन बेचती हैं

आज ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में हुंडई का अलग ही रुतबा हैं, आज हुंडई का मुकाबला हर कंपनी करना चाहती हैं आज हुंडई का वाहन बिश्व के 193 देशों में बेची जा रही हैं। 193 देशों में अपना वाहन  बेचना सभी कंपनी के बस की बात नही हैं।

Hyundai जैसी बड़ी कंपनी ही ऐसा कर सकती हैं, आज भारत ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में सबसे बड़ा बजार हैं, भारत में मारुति सुज़ुकी के बाद हुंडई का वाहन सबसे ज्यादा बिकती हैं। 

Hyundai कंपनी के सीईओ कौन है-

Hyundai के वर्तमान सीईओ के बात किया जाए तो Jea Hoon Chang Hyundai के वर्तमान मे सीईओ है।

हुंडई कंपनी के कुछ प्रमुख मॉडल

आप सब को यह मालूम ही होगा की भारत ऑटो मोबाईल के क्षेत्र में बहुत बड़ा बाजार है आज भारत में हर चार मे से एक कार Hyundai का होता है, अब आपको Hyundai के कुछ पोपुलर मॉडल के बारे मे बताने जा रहा हुँ ।

  • Hyundai sonata
  • Hyundai Accent
  • Hyundai Veloster
  • Hyundai Cona
  • Hyundai Aura
  • Hyundai Altos
  • Hyundai Creta

हुंडई कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

Q: हुंडई का मुख्यालय कहाँ है ?

Ans: हुंडई की मुख्यालय सिओल (दक्षिण कोरिया) में स्थित है।

Q: हुंडई का सीईओ कौन है?

Ans: हुंडई सीईओ की बात किया जाए तो इस कंपनी के सीईओ Jea Hoon Chang को नियुक्त किया गया है। जो एक दक्षिण कोरिया के रहने वाले है।

Q: हुंडई कितने देशों मे वाहन बेचती है?

Ans: हुंडई 193 से अधिक देशों मे अपना वाहन बेचती है।

Q: हुंडई का असली मालिक कौन है?

Ans: Hyundai कंपनी के संस्थापक Chugn Ju Yung थे। यह माध्यम वर्गीय परिवार से आते थे। इनका जन्म २५ नवंबर 1915 कोरिया के छोटे से गाँव में हुआ था । Chugn Ju Yung को इस कंपनी को आगे ले जाने मे बहुत बार योगदान था। वर्तमान मे इस कंपनी का चेयरमैन Chung Eui Sun है जो कोरिया के ही रहने वाले है।

Q: हुंडई कंपनी का स्थापना कब हुआ था?

Ans: हुंडई कंपनी का स्थापना 29 दिसंबर 1967 में हुआ था।

Q: हुंडई किस देश की कंपनी है?

Ans: हुंडई दक्षिण कोरिया की एक कंपनी है, हुंडई कंपनी का मुख्यालय सिओल (दक्षिण कोरिया) मे स्थित है।

Q: क्या हुंडई एक भारतीय ब्रांड है?

Ans: जी नहीं हुंडई दक्षिण कोरिया की एक कंपनी है, हुंडई कंपनी का मुख्यालय सिओल (दक्षिण कोरिया) मे स्थित है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

उम्मीद करता हूँ की आपको ”Hyundai कहाँ की कंपनी है और हुंडई कंपनी के मालिक कौन है” पर मेरा पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे। ताकि यह जानकारी सब लोगों के पास पहुचे। इसे ही पोस्ट के लिए आप मेरे साइट पर आते रहिए धन्यवाद।

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment