CSB बैंक के मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चलिये आज हम जानते हैं की ”CSB बैंक के मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है” सीएसबी एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं आज के समय में ज्यादा सभी गावों और शहरों में नये नये बैंक खुल रहीं है. आज के समय में केन्द्र सरकार या राज्य सरकार कोई भी सब्सिडी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ही भेजती है. इसलिए आज के समय में ज्यादा तर लोगों का कोई ना कोई बैंक में खाता मौजूद हैं. आपको मालुम ही है की भारत की जनसँख्या आज दुनिया में सबसे ज्यादा है इसलिए इतनी बड़ी जनसँख्या को एक बैंक में खाता खोलना बहुत ज्यादा मुस्किल है. भारत में बहुत सारे बैंक उपलब्ध है.

आप मे कुछ लोगों ये पता नहीं होगा की ”CSB बैंक के मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है” लेकिन आपको टेन्सन लेने की कोई जरूरत नहीं है आज में अपने से आर्टिकल में सवालों का जबाब ले कर आया हुँ। इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको सीएसबी बैंक से सम्बन्धित सभी जानकारी मालूम चल जायेगा।

CSB बैंक के मालिक कौन है

सीएसबी बैंक का मालिक ”फेयरफैक्स फाइनेंशियल” हैं इसकी स्थापना सन् 1920 ही हो गई थी.  इस बैंक के MD और सीईओ प्रलय मंडल है.  यह केरल राज्य के सबसे पुरानी प्राइवेट सेक्टर का बैंक है।

CSB किस देश का बैंक है-

सीएसबी भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं यह एक बहुत पुराना बैंक हैं इसकी स्थापना सन् 1920 में हुआ था. इसका मुख्यालय ”त्रिशूर (केरल)” में स्थित हैं. अभी यह बैंक भारत के 16 राज्यों तथा 4 केंद्र शासित प्रदेश मे अपनी सेवाये दे रहा है।

भारत के कुछ प्राइवेट सेक्टर के बैंको का नाम-

आप सब को मालूम ही है हमारी देश की जनसख्या बहुत ज्यादा है इतनी अधिक लोगों का अकाउंट किसी एक बैंक में खोलवाना आसान काम नहीं है इसलिए हमारे देश में आरबीआई के द्वारा मान्यता प्राप्त बहुत सारी प्राइवेट सेक्टर के बैंक मौजूद है जिसका नाम नाम इस प्रकार है-

  • HDFC बैंक
  • येस बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • इंडुस्लंड बैंक
  • RBL बैंक
  • फेड्रल बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • ICICI बैंक

CSB Bank Full Form In Hindi-

सीएसबी बैंक (CSB Bank ) को पहले ”कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड” (Catholic Syrian Bank ltd) के नाम से जाना जाता था यह एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है।

सीएसबी बैंक के बारे में (About CSB Bank In Hindi)

आर्टिकल का नाम CSB बैंक के मालिक कौन है
स्थापना1920
मालिक फेयरफैक्स फाइनेंशियल
सीईओ प्रलय मंडल
किस देश की कंपनी हैंभारत
कार्य बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ
मुख्यालयत्रिशूर (केरल)
आधिकारिक वेबसाईटwww.csb.co.in

सीएसबी बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: सीएसबी किस देश की बैंक है?

उत्तर: सीएसबी भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं।

प्रश्न: सीएसबी बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: सीएसबी बैंक का मुख्यालय ”त्रिशूर (केरल)” में स्थित हैं

प्रश्न: सीएसबी बैंक की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: इसकी स्थापना सन् 1920 ही हो गई थी.

प्रश्न: सीएसबी बैंक का मालिक कौन है?

उत्तर: सीएसबी बैंक का मालिक ”फेयरफैक्स फाइनेंशियल” हैं इसकी स्थापना सन् 1920 ही हो गई थी.

प्रश्न: सीएसबी बैंक का सीईओ कौन है?

उत्तर: सीएसबी बैंक के MD और सीईओ प्रलय मंडल है.

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”CSB बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है” अच्छा लगा होगा और आप को सीएसबी बैंक के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि सीएसबी बैंक का मालिक ”फेयरफैक्स फाइनेंशियल” हैं इसकी स्थापना सन् 1920 ही हो गई थी,सीएसबी भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं यह एक बहुत पुराना बैंक हैं .इसका मुख्यालय ”त्रिशूर (केरल)” में स्थित हैं.

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment