Nataraj किस देश की ब्रांड है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों चलिये आज हम जानते हैं की ”Nataraj किस देश की ब्रांड है और इसका मालिक कौन है” जब भी पेंसिल का बात आती हैं तो बचपन का याद ताजा हो जाती हैं और बचपन की स्कूल की बात काफ़ी कुछ ख्याल आता हैं जब बच्चे शुरुआत में स्कूल में कुछ लिखने के लिये जाते हैं तो पेंसिल का ही उपयोग करते हैं. जब भी कोई भारत पेंसिल का बात करें हमारे मन में सबसे पहले नटराज का नाम आता है.

नटराज हमारे यहाँ एक पॉपुलर ब्रांड के रूप में जाना जाता हैं। आप लोगों के में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”Nataraj किस देश की ब्रांड है और इसका मालिक कौन है” इसलिए आज हम इस आर्टिकल मे नटराज ब्रांड से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हुँ।

Nataraj किस देश की ब्रांड है

नटराज ब्रांड की भारत की पेंसिल, पेन,स्टेशनरी उत्पादों तथा अन्य शैक्षिक संबधित प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती हैं इसका मुख्यालय ”मुंबई (महाराष्ट्र )” में स्थित हैं. पेंसिल उत्पादन में यह एक ब्रांड के रूप में जाना जाता हैं भारत के अलावा अन्य बहुत सारे देशों में यह कंपनी अपनी प्रोडक्ट सेल करती हैं।

नटराज ब्रांड के मालिक कौन है

आपको पहले ही यह स्पष्ट कर दे की नटराज पेंसिल हिंदुस्तान पेंसिल्स का बहुत ही पॉपुलर ब्रांड हैं इसलिए इस ब्रांड का मालिक हिंदुस्तान पेंसिल्स है, हिंदुस्तान पेंसिल्स कंपनी के द्वारा 2007 में नटराज पेन्स की बनाने का काम शुरू किया गया.  हिंदुस्तान पेंसिल प्रा. लिमिटेड की शुरुआत की स्थापना सन 1958 में की गई थी इस कंपनी के संस्थापक  बी.जे. सांघवी है, अभी भी इस कंपनी का मालिक सांघवी परिवार हैं। नटराज कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर हरेंद्र सांघवी और कीर्ति सांघवी हैं।

नटराज कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट-  

आप तो यह जान ही गये की नटराज एक लेखन संबधित बनाने वाली कंपनी है बचपन से लेकर आज तक जब भी पेंसिल का बात आता हैं बहुत से लोगों के मन में सबसे पहले इस कंपनी का ही नाम आता होगा। नटराज एक भारत की कंपनी है जो मुख्य रूप से शैक्षिक जुड़े प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है नटराज कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • पेंसिल
  • पेन
  • स्केल्स
  • मैकेनिकल पेंसिल्स
  • मैथामेटिकल इंस्ट्रूमेंट्स
  • कलर पेंसिल्स
  • कटर
  • शार्पनर

नटराज के प्रतियोगी कंपनीया-

भारत मे पेंसिल का बहुत बड़ा उपभोक्ता देश हैं इस लिये बहुत सारी कंपनी यहां कंपनी पेंसिल बनाती हैं और बेचती हैं भारत के कुछ पेंसिल निर्माण करने वाली कंपनीयो का नाम कुछ इस प्रकार है-

  • अप्सरा
  • फैबर कास्टेल्ल
  • कैमलिन
  • डोम्स
  • पेंटोनिक
  • स्टैडलर
  • कबीर कला
  • रेनॉल्ड्स

नटराज ब्रांड के बारे में (About Nataraj Company In Hindi)

कंपनी नटराज
स्थापना1958
संस्थापक बी.जे. सांघवी
मालिक सांघवी परिवार
मुख्य प्रोडक्ट पेंसिल
किस देश की कंपनी हैंभारत
मुख्यालयमुंबई (महाराष्ट्र )
आधिकारिक वेबसाईटnatraj.org

नटराज ब्रांड से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: नटराज किस देश की ब्रांड है?

उत्तर: नटराज ब्रांड की भारत की पेंसिल, पेन,स्टेशनरी उत्पादों तथा अन्य शैक्षिक संबधित प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती हैं।

प्रश्न: नटराज ब्रांड का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: नटराज ब्रांड का मुख्यालय ”मुंबई (महाराष्ट्र )” में स्थित हैं.

प्रश्न: नटराज ब्रांड का मालिक कौन है?

उत्तर: नटराज पेंसिल का मालिक हिंदुस्तान पेंसिल्स है नटराज पेंसिल हिंदुस्तान पेंसिल्स का एक ब्रांड है।

प्रश्न: नटराज ब्रांड का मैनेजिंग डायरेक्टर कौन है?

उत्तर: हरेंद्र सांघवी और कीर्ति सांघवी मैनेजिंग डायरेक्टर है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ‘‘Nataraj किस देश की ब्रांड है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को नटराज ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि नटराज ब्रांड की भारत की पेंसिल, पेन,स्टेशनरी उत्पादों तथा अन्य शैक्षिक संबधित प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती हैं।नटराज पेंसिल का मालिक हिंदुस्तान पेंसिल्स है नटराज पेंसिल हिंदुस्तान पेंसिल्स का एक ब्रांड है।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment