Domino’s किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चलिये जानते हैं की ”Domino’s किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” डोमिनोज एक फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली कंपनी हैं जो मुख्य रूप पिज़्ज़ा के लिये पूरे दुनिया में पॉपुलर हैं आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड का डिमांड बहुत ही ज्यादा हो रहा है ज्यादा तर लोग घर से बाहर कहीं घूमने जाते हैं तो फ़ास्ट फ़ूड खाना पसंद करते हैं आज बहुत रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा या अन्य फ़ास्ट फ़ूड बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं। आज  देश में बहुत सारी पिज़्ज़ा या अन्य फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली कंपनी मौजूद हैं।

सभी कंपनी अपनी ग्राहकों को अच्छे प्रोडक्ट देने की कोशिश करती है ताकि जो ग्राहक एक बार इनके रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा या अन्य फ़ास्ट फ़ूड खाने आये वह बार बार आना पसंद करें। आप में से एक दो लोग एसे जरूर होंगे किनके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा की ”Domino’s किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है- आज में अपने से लेख में आपके सभी सवालों का जबाब ले कर आया हुँ। इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको डोमिनोज से सम्बन्धित सभी जानकारी मालूम चल जायेगा।

Domino’s किस देश की कंपनी है  

डोमिनोज एक पिज़्ज़ा और अन्य फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं जो मुख्य रूप से पिज़्ज़ा बनाने के लिये बहुत पॉपुलर हैं इसका मुख्यालय ”एन आर्बर, मिशिगन अमेरीका” में स्थित हैं। यह कंपनी आज दुनिया के 60 से अधिक देशों में 9000 से अधिक रेस्टोरेंट संचालित करती है।

डोमिनोज का मालिक कौन है-

डोमिनोज के मालिक और संस्थापक ”टॉम मॉनाहैन और जेम्स मॉनाहैन” है। डोमिनोज कंपनी स्थापना 1960 में हुआ था l डोमिनोज कंपनी के सीईओ के पद पर ”Richard E. Allison” Jr 1 जुलाई 2018 से कार्य कर रहे है अभी यह कंपनी दुनिया के बहुत से देशों में पिज़्ज़ा और अन्य फ़ास्ट फ़ूड बेचने का कार्य कर रही है, यह कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट देने का प्रयास करती है ताकि कोई ग्राहक एक बार आये पिज़्ज़ा और अन्य फ़ास्ट फ़ूड खाने आये वह बार-बार आये।

डोमिनोज रेस्टोरेंट का मुख्य प्रोडक्टस-

आपके जानकारी के लिए इस कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्टस का नाम बता देता हूँ। डोमिनोज कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • Pizzas
  • Farmhouse Pizza
  • Chicken parcel
  • Non veg Pizza
  • Pasta
  • Supreme
  • Margherita

डोमिनोज कंपनी के बारे में (About Domino’s Company In Hindi)

कंपनी Domino’s
स्थापना1960
संस्थापक टॉम मॉनाहैन और जेम्स मॉनाहैन
मालिक टॉम मॉनाहैन और जेम्स मॉनाहैन
सीईओ Richard E. Allison Jr
किस देश की कंपनी हैंअमेरिका
मुख्य प्रोडक्ट पिज़्ज़ा
मुख्यालयएन आर्बर, मिशिगन (अमेरीका)
आधिकारिक वेबसाईटwww.dominos.co.in

डोमिनोज से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: डोमिनोज कहाँ की कंपनी है?

उत्तर: डोमिनोज एक पिज़्ज़ा और अन्य फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं।

प्रश्न: डोमिनोज का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: डोमिनोज का मुख्यालय ”एन आर्बर, मिशिगन अमेरीका” में स्थित हैं।

प्रश्न: डोमिनोज की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: डोमिनोज कंपनी स्थापना 1960 में हुआ था l

प्रश्न: डोमिनोज का मालिक कौन है?

उत्तर: डोमिनोज के मालिक और संस्थापक ”टॉम मॉनाहैन और जेम्स मॉनाहैन” है। डोमिनोज कंपनी स्थापना 1960 में हुआ था l

प्रश्न: डोमिनोज का सीईओ कौन है?

उत्तर: डोमिनोज का सीईओ Richard E. Allison Jr है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Domino’s किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को डोमिनोज कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि डोमिनोज एक पिज़्ज़ा और अन्य फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं,डोमिनोज का मुख्यालय ”एन आर्बर, मिशिगन अमेरीका” में स्थित हैं। डोमिनोज के मालिक और संस्थापक ”टॉम मॉनाहैन और जेम्स मॉनाहैन” है। डोमिनोज कंपनी स्थापना 1960 में हुआ था l

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment