MDH मसाला के ओनर कौन है और MDH मसाला किस देश की है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानेगे की ”MDH मसाला के ओनर कौन है और MDH मसाला किस देश की है” आप में से शायद ही कोई ब्यक्ति एसा होगा जो MDH मसाला के बारे में नहीं जानते होगे आज ज्यादा तर घरों के किचन में एमडीएच मसाला आपको देखने को मिल जायेगा एमडीएच मसाला से भोजन काफ़ी स्वादिष्टहो जाता हैं।

आप लोगों के मन में अक्सर यह सवाल कभी जरूर आया होगा की ”MDH मसाला के ओनर कौन है और MDH मसाला किस देश की है” आज मै अपने इस लेख में एमडीएच मसाला के सारी जानकारी बिस्तर पूर्वक देने वाला हुँ, ताकि जब भी आप एमडीएच मसाला के चना मसाला , किचन किंग, चंकी चाट मसाला, मीट मसाला, कसूरी मेथी, गरम मसाला खरीदने जाये आपको एमडीएच मसाला से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मालूम हो। ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो।

MDH मसाला किस देश की कंपनी है

MDH भारत की मसाला बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं एवरेस्ट स्पाइसेस के बाद 12% हिस्सेदार के साथ भारतीये बाजार में दूसरा सबसे बड़ा मसाला निर्माता कंपनी हैं आज एमडीएच मसाला भारत के अलावा दुनिया के बहुत सारी देशों में अपनी उत्पादों को बेचती है।

MDH मसाला के ओनर कौन है-

MDH मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी है इस कंपनी स्थापना सन 1959 में की थी हालांकि इस कंपनी की शुरुआत धर्मपाल गुलाटी के पिता महाशय चुन्नीलाल गुलाटी के द्वारा देश के आजादी के पहले सन 1909 में  सियालकोट , पंजाब प्रांत , वर्तमान पाकिस्तान से शुरू किया गया था धर्मपाल गुलाटी ने 3 दिसंबर 2020 को अपनी मृत्यु तक इसके सीईओ के रूप में कार्य किया और कंपनी को एक नये उचाई पर ले गये धर्मपाल गुलाटी मृत्यु के बाद इनके बेटे राजीव गुलाटी ने कंपनी की कमान संभाली.  एमडीएच मसाला के निदेशक ज्योति गुलाटी हैं।

MDH मसाला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट –

एमडीएच मसाला के भारत में बहुत सारे स्थानों पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं भारत के अलावा विदेशों में भी एमडीएच मसाला के स्थानों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मौजूद हैं भारत में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के नाम इस प्रकार हैं-

  • दिल्ली
  • गुड़गांव (हरियाणा)
  • नागौर (राजस्थान)
  • सोजत (राजस्थान)
  • गाजियाबाद (यूपी)
  • अमृतसर (पंजाब)
  • लुधियाना (पंजाब)

एमडीएच मसाला मुख्य उत्पाद

एमडीएच मसाला भारत के मसाला निर्माता और विक्रेता कंपनी हैं जो अलग-अलग प्रकार के मसाला का निर्माण करती हैं-

  • देगी मिर्च
  • सब्जी मसाला
  • राजमाह मसाला
  • मीट मसाला
  • गरम मसाला
  • चना मसाला
  • पनीर मसाला
  • चाट मसाला

एमडीएच मसाला के प्रतियोगी कंपनीया-

भारत में बहुत सारी मसाला बनाने वाली कंपनीया माजूद है जो अलग-अलग प्रकार के मसाला का निर्माण करती है और बेचती है एमडीएच मसाला का नाम इस प्रकार है-

  • ज़ोफ़ मसाले (Zoff Masale)
  • एवरेस्ट मसाले (Everest Masale)
  • बादशाह मसाला (Badshah Masala)
  • राजेश मसाला (Rajesh Masala)
  • रामदेव मसाला (Ramdev Masala)
  • प्रिया मसाला (Priya Masala)
  • पतंजलि मसाला (Patanjali Masala)
  • पुष्प मसाले (Pushp Masale)

एमडीएच मसाला के बारे में (About MDH MASALA Company In Hindi)

आर्टिकल का नाम एमडीएच मसाला
स्थापना1909
संस्थापक महाशय चुन्नीलाल गुलाटी
मालिक धर्मपाल गुलाटी
सीईओ राजीव गुलाटी
निदेशक ज्योति गुलाटी
देश भारत
उत्पाद मसाला
मुख्यालयनई दिल्ली
आधिकारिक वेबसाईटmdhspices.com

एमडीएच मसाला से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: एमडीएच मसाला किस देश की कंपनी है?

उत्तर: यह भारत के मसाला निर्माता और बिकरेट कंपनी है।

प्रश्न: एमडीएच मसाला कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

प्रश्न: एमडीएच मसाला कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: कंपनी की शुरुआत धर्मपाल गुलाटी के पिता महाशय चुन्नीलाल गुलाटी के द्वारा देश के आजादी के पहले सन 1909 में  सियालकोट , पंजाब प्रांत , वर्तमान पाकिस्तान से शुरू किया गया था।

प्रश्न: एमडीएच मसाला कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: MDH मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी हैं धर्मपाल गुलाटी मृत्यु के बाद इनके बेटे राजीव गुलाटी ने कंपनी की कमान इनके हाथों मे आ गई।

प्रश्न: एमडीएच मसाला के निर्देशक कौन है?

उत्तर: एमडीएच मसाला के निर्देशक ज्योति गुलाटी है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”MDH मसाला के ओनर कौन है और MDH मसाला किस देश की है” अच्छा लगा होगा और आप को एमडीएच मसाला कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि MDH मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी है धर्मपाल गुलाटी ने 3 दिसंबर 2020 को अपनी मृत्यु तक इसके सीईओ के रूप में कार्य किया और कंपनी को एक नये उचाई पर ले गये धर्मपाल गुलाटी मृत्यु के बाद इनके बेटे राजीव गुलाटी ने कंपनी की कमान संभाली।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment